नई दिल्ली: दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है। हालाकिं घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस के अनुसार यह ब्लास्ट फुटपाथ के पास हुआ है। बता दें कि इजराइल दूतावास दिल्ली के लुटियंस जोन में है। औरंगजेब मार्ग पर स्थित इजराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। वहीं यह ब्लास्ट कैसे हुआ है दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अलर्ट हो गईं हैं।
बता दें कि दूतावास के पास कई साल पहले भी चलती इनोवा कार के नीचे किसी बाइक सवार ने बम फेंक कर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि यह धमाका इजराइल एंबेसी में नहीं हुआ है। उसके पास स्थित बंगला नंबर 5 में ब्लास्ट की कॉल हुई है। ये भी पढ़ें – किसान संगठनों में फूट, 2 संगठनों ने किया प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान

2012 में भी हो चुका है हमला
बता दें कि इससे पहले भी इजराइली दूतावास के पास कार पर हमला हुआ था। इजराइली दूतावास की कार में यह धमाका 2012 की फरवरी में हुआ था। बदमाशों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस घटना का अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग रोड पर बाइक पर सवार होकर दो हमलावर दूतावास के पास आए थे। दूतावास की इनोवा गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपकाकर फरार हो गए। इसके कुछ मिनटों बाद ही धमाका हो गया।ये भी पढ़ें – दुनिया की सबसे अनोखी परंपरा, जिंदा लोगों को किया जाता है दफन
इससे पहले भी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस को दो दिन बम मिले थे। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से इसे डिफ्यूज कर दिया गया था। सुरक्षा एजेंसी बम मिलने के बाद 26 जनवरी की सुरक्षा को और कड़ी कर दी थी।Farmers Protest 2021: Rakesh Tikait के समर्थन में किसान