नई दिल्लीः बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में से एक शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है। शाहिद की फिल्म कबीर सिंह को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।शाहिद अब अपने हर किरदार का चयन काफी सोच समझ कर करते है। अब इसी कड़ी में शाहिद का नाम एक और जबरदस्त किरदार के साथ जोड़ा जा रहा है।

महाभारत के कर्ण की भूमिका निभाएंगे शाहिद-
बता दें कि पिछले काफी वक्त से महाभारत को लेकर फिल्म बनाने को लेकर चर्चा गर्म है। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशकों में से एक राकेश ओमप्रकाश मेहरा करने वाले है। इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त बज बना हुआ है। वहीं बताया जा रहा है अब इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को भी अप्रोच किया गया है।

सबसे चर्चत किरदारों में से एक है कर्ण-
इस फिल्म में शाहिद कपूर महाभारत के सबसे चर्चत किरदारों में से एक कर्ण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की कहानी कर्ण के नज़रिये से लिखी जाएगी। जिसके चलते कर्ण इस फिल्म का मुख्य किरदार के रूप में नज़र आने वाल है। ये एक मेगा बजट फिल्म होने वाली है।

बेसब्र हैं शाहिद के फैंस-
वहीं अभी तक इस फिल्म की शूटिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कब तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होती है और शाहिद इस किरदार में नज़रें आते है या फिर नहीं। लेकिन इस फिल्म को लेकर शाहिद के फैंस अभी से बेहद उत्साहित हैं।