सेना में निकली भर्ती, युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, ढ़ाई लाख तक वेतन

sarkari-naukri-indian-army-recruitment-2021-technical-graduate-course-tgc
sarkari-naukri-indian-army-recruitment-2021-technical-graduate-course-tgc

नई दिल्ली : इंडियन आर्मी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आ गया है। सेना टीजीसी की भर्ती करने जा रही है। इसमें इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए भी सेना में भर्ती होने का यह बेहतरीन मौका है। सेना भर्ती की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेना ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन नौकरियों के लिए शुरुआती वेतन 56 हजार से शुरू होकर ढाई लाख रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा।

sarkari-naukri-indian-army-recruitment-2021-technical-graduate-course-tgc
sarkari-naukri-indian-army-recruitment-2021-technical-graduate-course-tgc

आवेदन प्रक्रिया शुरू-

भारतीय सेना के तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (133rd Technical Graduate Course) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इंडियन आर्मी में परमानेंट कमीशन पाने के लिए यह सुनहरा अवसर है। भर्ती प्रक्रिया संबंधी सारी जानकारी यहां दी गई है। भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सेना ने तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-133) के लिए निर्धारित 40 सीटों पर प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जल्द करें आवेदन-

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, योग्य अविवाहित इंजीनियरिंग स्नातक युवक भारतीय सेना टीजीसी-2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। टीजीसी यानी इंडियन आर्मी टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में जुलाई 2021 से शुरू होगा। प्रशिक्षण के सफल समापन पर सेना में स्थायी कमीशन के लिए लेफ्टिनेंट के वरिष्ठता के क्रम में नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन 26 मार्च, 2021 तक किया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *