निर्देशक साजिद खान पर दिवंगत जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाए गंभीर आरोप

Sajid Khan sexual harassment allegation
Sajid Khan sexual harassment allegation

नई दिल्ली : मरहूम बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. करिश्मा ने कहा है कि साजिद ने जिया का यौन उत्पीड़न फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान किया था.

Sajid Khan sexual harassment allegation
Sajid Khan sexual harassment allegation

साल 2018 में मीटू मूवमेंट (#MeToo) के दौरान फिल्म निर्देशक साजिद ख़ान के खिलाफ कुछ महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट के अरोप लगाए थे। इसका ख़ामियाज़ा ये हुआ था कि साजिद को ‘हाउसफुल 4’ फिल्म का डायरेक्शन छोड़ना पड़ा था। वहीं अब निर्देशक पर फिर एक ऐसा आरोप लगाया गया है,  इस बार दिवंगत एक्ट्रेस ज़िया ख़ान की बहन करिश्मा ख़ान ने आरोप लगाया है।

Sajid Khan sexual harassment allegation
Sajid Khan sexual harassment allegation

जब बहन जिया के साथ करिश्मा गई थी साजिद के घर-

करिश्मा ने बताया जब वो जिया ख़ान के साथ एक बार साजिद के घर गई थीं, तब डायरेक्टर ने उनके साथ बदतमीज़ी की थी. करिश्मा ने बताया, ‘मुझे याद है मैं अपनी बहन ज़िया के साथ एक बार साजिद ख़ान के घर गई। मैं किचन टेबल के पास बैठी हुई थी, उस वक्त मेरी उम्र करीब 16 साल रही होगी। मुझे देखकर साजिद ने कहा ‘ओहह ये शारीरीक संबंध बनाना चाहती है’ ये सुनकर मेरी बहन तुरंत खड़ी हुई और कहा कि ‘ये आप क्या कह रहे हैं, वो एक छोटी बच्ची है, वो अभी मासूम बच्ची है। उसे ये तक नहीं पता कि वो अभी क्या चाहती है, और इसके बाद हम दोनों वहां से चले गए।

Sajid Khan sexual harassment allegation
Sajid Khan sexual harassment allegation

यह भी पढ़ें-Bollywood News Today : फिल्म ‘आशिकी 2’ के सात साल पूरे होने पर ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने जानिए क्या कहा

नाम खराब होने का डर-

करिश्मा ने बताया, जिया ने कहा कि अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और ये सब हो रहा है। वो बहुत रोई’ आगे करिश्मा ने बताया, ‘जिया ने मुझसे कहा कि उसने कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है। अगर वो फिल्म छोड़ेगी तो ये उसपर केस कर देंगे और उसका नाम खराब कर देंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *