नई दिल्लीः नेटफ्लिकस की सीरीज सेक्रेड गेम्स ने एक ख़ास अंदाज़ में दर्शकों का दिल जीता था. बता दें की सेक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की एक बेहद पॉपुलर सीरीज साबित हुई. इसके पहले सीजन के बाद दर्शकों की नजर सीजन 2 पर थीं और अब सीजन 3 बनी हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्रेड गेम्स का तीसरा पार्ट नहीं बन रहा है।

सीजन 2 भी रहा निराशाजनक-
दरअसल, सेक्रेड गेम्स में सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की धांसू पर्फोरमेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दर्शकों को बेहद पसंद तो आया ही इसी के साथ उनकी उम्मीदें पार्ट 2 से और बढ़ गई. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. सेक्रेड गेम्स के दूसरे पार्ट से लोग इतना खुश नहीं दिखें. इसकी एक वजह ये मानी जा सकती है कि सीरीज को जबरदस्ती खींचा गया था।

नहीं बन रहा तीसरा पार्ट-
दूसरे पार्ट को क्लिफहैंगर पर छोड़ दिया गया था जिससे उम्मीद की जा रही थी कि तीसरा पार्ट जल्द रिलीज होगा लेकिन हाल ही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्रेड गेम्स का तीसरा पार्ट नहीं बन रहा है. बताया जा रहा है की , “ओरिजिनल नॉवेल में जो कुछ कहने को था वो कहा जा चुका है. सीजन 3 के लिए विक्रम चंद्रा के पास कुछ भी नहीं है.”

सीरीज में बेहद पसंद आये थे डायलॉग्स-
आपको बता दें, सेक्रेड गेम्स सीजन 1 के इतने बड़े पैमाने पर कामयाबी हासिल करने के पीछे बड़ी वजह डायलॉग्स थे. दर्शकों को सीरीज में इस्तेमाल कुछ डायलॉग्स बेहद पसंद आये थे. और साथ ही दर्शकों का मानना था कि सैफ और नवाज की जबरदस्त एक्टिंग ने सीरीज में अलग ही जान डाल दी।