नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ 70 से भी ज्यादा दिनों से लगातार धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। किसानों को लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में आज राजस्थान के दौसा शहर में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

Farmer Protest पर किसान नेता पूनम पंडित से खास बातचीत | Poonam Pandit on Farmer Protest
1 लाख लोगों की भीड़
इस महापंचायत की तैयारियों में कांग्रेस नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंकी है। इसमें सचिन पायलट के नाम पर 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। दरअसल ये आयोजन राजेश पायलट स्टेडियम में होना है और इसमें जुटने वाली भीड़ को कहीं ना कहीं सचिन पायलट के शक्ति परीक्षण के तौर पर भी देखा जा रहा है।

कृषि कानूनों के विरोध में
कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन दुनियाभर में चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया गया है तो मुझे क्या पता, किया होगा समर्थन। मैं क्या उन्हें जानता हूं।
साथ ही टिकैत ने कहा कि हॉलीवुड कलाकारों द्वारा किसानों के आंदोलन का समर्थन करने में कोई बुराई नहीं है, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से तो नहीं जानता, लेकिन वे बिना किसी स्वार्थ के समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वो इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहती हैं।