नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेवा से समुद्री मार्ग के जरिए दूरी 370 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर होने की उम्मीद है। इससे समय और ईंधन की बचत होगी और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा पीएम मोदी 11 बजे हजीरा और घोघा के बीच इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से सेवा के स्थानीय उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे..इस मौके पर मनसुख मांडविया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी उपस्थित रहेंगे। रो-पैक्स फेरी सेवा की शुरुआत होने से हजीरा से घोघा सिर्फ 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा यह फेरी दिन में तीन ट्रिप लगाएगी. इससे यात्रियों और गाड़ियों का भी आवागमन हो पाएगा आपको बता दें कि रो-पैक्स फेरी वेसल में तीन अलग-अलग डेक है जिसके मेन डेक में 30 ट्रक जितनी जगह है तो वहीं बीच वाले डेक में करीब 100 कार और सबसे ऊपरी हिस्से में 500 यात्री सफर कर सकेंगे. फेरी वेसल में 34 क्रू मेंबर्स सवार हो सकते हैं ।

- गुजराज को पीएम की एक और सौगात
- पीएम गुजरात में रो-पैक्स नौका सेवा की करेंगे शुरूआत
- हजीरा से घोघा का सफर 4 घंटे में पूरा हो सकेगा
- वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
- फेरी सेवा के जरिए लोग समुद्र मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे
पीएम ने कहा कि समुद्री व्यापार-कारोबार के लिए एक्सपर्ट तैयार हों, ट्रेन्ड मैनपावर हो, इसके लिए गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी बहुत बड़ा सेंटर है. आज यहां समुद्री कानून और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून की पढ़ाई से लेकर मैरीटाइम मैनेजमेंट, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स में MBA तक की सुविधा मौजूद है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि त्योहारों में खरीदारी के दौरान स्थानीय उत्पादों को खरीदें और उसे बढ़ावा और उसमें गर्व महसूस करें ।