नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में आए दिन एंटरटेनमेंट का तड़का तो लगता ही रहता है. झगड़े से लेकर इश्क-मोहब्बत या फिर कोई इमोशनल ड्रामा. राखी सावंत की घर में एंट्री होने के बाद से एंटरटेनमेंट का ये लेवल और ज्यादा बढ़ गया है.बता दें की सोमवार के एपिसोड में राखी सावंत के घर में ड्रामा पर फोकस करते हुए पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर रोनित आशरा की मिमिक्री दिखाई गई।

आखिर कौन है ये रोनित आशरा-
रोनित आशरा 16 साल के इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं. नई दिल्ली में जन्में और पले-बढ़े रोनित सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना फन वीडियोज का सफर टिक-टॉक से शुरू किया था।

टिकटोक पर भी उनकी वीडियोस को लोगो ने खूब पसंद किया था. और अब इंस्टाग्राम पर भी 1.4 मिलियन फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते हैं।

सोमवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों को रोनित आशरा का फनी मिमिक्री वीडियो दिखाया. वीडियो में रोनित राखी सावंत, अर्शी खान, अली गोनी और सलमान खान की मिमिक्री करते नजर आए. वीडियो देख घरवाले समेत सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

करते हैं मजेदार मिमिक्री-
बता दें की 2019 में रोनित ने टिक-टॉक पर अपने कंटेंट डालने शुरू किए. वे अलग-अलग सेलिब्रिटीज की मिमिक्री करते हुए अपनी वीडियोज बनाते थे. सिर्फ मिमिक्री ही नहीं बल्कि रोनित सेलेब्स की तरह अपने लुक को भी सिमिलर रखते हैं।

अनन्या पांडे ने भी की तारीफ-
रोनित, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और सारा अली खान के वीडियोज के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. खुद अनन्या पांडे ने भी रोनित की वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर उसकी तारीफ की थी. अनन्या ने लिखा था- मुझसे बेहतर ”मुझे” रोनित ने कॉपी किया है।

कुछ समय पहले यशराज मुखाते के कोकिलाबेन वाले रैप्सोडी ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. रोनित ने भी उसपर अपना वीडियो बनाया था. वे कोकिलाबेन की तरह ही साड़ी और बिंदी लगाए नजर आ रहे थे, यशराज मुखाते ने भी रोनित की कोशिशों की तारीफ की थी. रोनित, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और जॉनी लीवर की बेटी कॉमेडियन जेमी लीवर के बहुत बड़े फैन हैं।