Rinku Sharma Murder Case की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, 5 आरोपी अरेस्ट

Rinku Sharma Murder Update
Rinku Sharma Murder Update

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या (Murder) के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है, रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) हत्याकांड (Murder) की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान ज़ाहिद, मेहताब, दानिश, ताजुद्दीन और इस्लाम के तौर पर हुई है. रिंकू के परिवार का कहना है कि वह बजरंग दल से जुड़ा था और इलाके में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाता था. इस पर आरोपियों को ऐतराज था। ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज

Rinku Sharma Murder Update
Rinku Sharma Murder Update

5 अगस्त 2020 को रिंकू (Rinku Sharma) ने ‘राम मन्दिर’ बनने की खुशी में इलाके में श्री राम रैली भी निकाली थी. तब भी आरोपी पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया था. रिंकू की मां का कहना है कि 30-40 लोग आए. लाठी, डंडे और चाकू साथ लाए थे. मेरे बेट को बहुत मारा… जब मारा था तब भी वह जय श्री राम बोल रहा था। ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तजाकिस्तान रहा भूकंप का केंद्र

Rinku Sharma Murder Update
Rinku Sharma Murder Update

पुलिस ने जो जांच की है उसके आधार पर अतिरिक्त डीसीपी एस धामा ने बताया है कि 25 वर्षीय रिंकू पर 10 फरवरी की रात जन्मदिन की पार्टी में चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपियों और उसके बीच झगड़ा एक रेस्टोरेंट को बंद करने को लेकर हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस हत्या (Murder) के मामले से किसी भी और वजह का जोड़ा जाना तथ्यात्मक रूप से गलत है। Greater Noida: कोहरे की वजह से 12 गाड़ियां आपस में टकराई || Car Accident Due to Fog

पुलिस ने बताया है कि रिंकू पर हमला करने वाले सभी उसे जानते थे। दोनों पक्षों में खाने के दुकान को खोलने को लेकर झगड़ा चल रहा था। यह दोनों दुकानें आसपास थीं। पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *