नई दिल्ली: भारत 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, तभी से इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा। देश की सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए गणतंत्र दिवस पर परेड निकाली जाती है। हर साल इस परेड में लाखों लोग शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। इस गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी अतिथि परेड समारोह में शामिल नहीं हो रहा है। ये भी पढ़ें –Republic Day 2021: इन 119 हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली के राजपथ पर आज सुबह 10 बजे से परेड निकलनी है, साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की ट्रैक्टर रैली भी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सामने आज कई चुनौतियां हैं। ये भी पढ़ें –ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे इतने महंगे ट्रैक्टर, कीमत जान चौंक जायेंगे आप

दिल्ली में राजपथ के आसपास ही कई स्थानों पर 140 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही इनमें फेशिअल रेकिग्नेशन सिस्टम भी है, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक संदिग्धों का डाटा है. अगर कोई दिल्ली में संदिग्ध हरकत करता हुआ पाया गया, तो पुलिस को उसकी तुरंत पहचान होगी।Republic Day Security In UP: Lucknow Police Stations Alert

गणतंत्र दिवस के जश्न पर इस बार कोरोना का साया है, यही कारण है कि इस बार राजपथ पर निकलने वाली परेड के दीर्घाक्षेत्र में सिर्फ 25 हजार लोग ही आ सकेंगे. हर साल यहां दर्शकों की संख्या एक लाख से अधिक होती है।
दिल्ली में आज राजपथ की परेड के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली भी है. ऐसे में पूरे शहर में पांच लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जो बॉर्डर से शुरू होती है और राजपथ तक कवर करती है।