नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। पद्म विभूषण पाने वालों में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे और सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत) का भी नाम है। वहीं तरुण गोगोईऔर राम विलास पासवान (मरणोपरांत), सुमित्र महाजन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। 102 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें –ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे इतने महंगे ट्रैक्टर, कीमत जान चौंक जायेंगे आप
We are proud of all those who have been conferred the Padma Awards. India cherishes their contribution to the nation and humanity at large. These exceptional individuals from different walks of life have brought qualitative changes in the lives of others. https://t.co/wYOU3wxavE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाली हस्तियों को बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट किया, हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत राष्ट्र और मानवता के लिए योगदान को संजोता है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के इन असाधारण शख्सियतों ने दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाए हैं।ये भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show: अगले महीने बंद हो जाएगा कॉमेडी शो, जानें वजह

इस बार 119 लोगों को पद्म सम्मान मिलेगा.जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत), सैंड कलाकार सुदर्शन साहू, पुरातत्वविद बीबी लाल को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया जाएगा। UP की झांकी में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर
Former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, former Principal Secretary to PM Nripendra Misra, former Union Minister Ram Vilas Paswan (posthumous), former Assam CM Tarun Gogoi (posthumous) & religious leader Kalbe Sadiq (posthumous) are among 10 recipient of Padma Bhushan award. pic.twitter.com/O7pQSd8zqd
— ANI (@ANI) January 25, 2021