ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की चेरी कॉउंटी सोसायटी में निकली राम मंदिर निर्माण प्रभात फेरी

ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west
ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु जनजागरण अभियान के तहत प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गौतमबुद्ध नगर जिला सेवा प्रमुख मुकेश कुमार, शिव कुमार, सुबोध, मनोज अग्रवाल, अनुपम और भाजपा ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष रवि भदौरिया, उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, उपाध्यक्ष देवराज नागर तथा जगन कपासिया मौजूद रहे।

इन जगहों पर निकालीं प्रभात फेरी-

इस अभियान में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट, ग्रेटर नॉएडा की लगभग सभी सोसाइटियों और गाँवों में प्रभात फेरी द्वारा जनजागरण का अभियान चलाया जा रहा है चेरी कॉउंटी में निकली गयी इस प्रभात फेरी का निवासियों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। रामभजन और जयकारों से सारी सोसायटी राममय हो गयी

ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west
ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west

इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही रोजा याकूबपुर गांव, निराला एस्पायर, अजनारा होम्स, अजनारा ली गार्डन, पंचशील 1 और 2 तथा इकोविलेज 3, सेक्टर 1 की सोसायटी, गौर सिटी और कुलेसरा, दादरी में भी ऐसे ही प्रभात फेरियों के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया गया।

इन लोगों ने प्रभात फेरी में लिया हिस्सा-

वरिष्ठ नागरिकों में आईडी अग्रवाल, प्रदीप बेदी, जगवीर सिंह तेवतिया, यशपाल भाटिया, ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रभाकर शर्मा.
महिलाओं में मुन्नी देवी गुप्ता, रुकमणि गुप्ता, किरण त्यागी, सरिता, धनेश नागर, रिया भदौरिया, सपना बेनीवाल, सोनम कपासिया आदि ने भाग लिया
युवाओं में कुणाल शर्मा, भानु प्रताप सिंह, कपिल तोमर, चन्द्र वाजपेयी, अमित अग्रवाल, अरिजीत गुप्ता,सुमित गुप्ता.

ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west
ram mandir prabhat phery in cherry county in greater noida west

 

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिला प्रचारक विनीत कौशल और विधायक तेजपाल नागर ने चलाया राममंदिर निर्माण अभियान

ज्ञात रहे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे उत्तरप्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में इस समय राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और भाजपा के साथ संघ परिवार के सभी संगठन जनजागरण अभियान चलाये हुए हैं, जिसके बाद 15 जनवरी से 31 जनवरी तक अभियान द्वारा प्रत्येक घर को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *