नई दिल्ली: बाॅलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खासकर हर मुद्दे पर बेबाक बयान देने की आदत उन्हें सुर्खियों में बनाए रखती है. हालांकि कुछ समय से राखी सावंत ने बालीवुड से दूरी बना रखी है. बुधवार को राखी ने अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आपको बता दें, राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राखी ने सिर्फ 10 साल की उम्र में टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था. राखी सावंत ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी पापड़ बेले थे. जाहिर है कि बाॅलिवुड इंडस्ट्री में करियर बनाना आसान बात नही है. एक्ट्रेस को आइटम गर्ल के लिए भी जाना जाता है. अपने करियर को बनाने के लिए राखी सावंत को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

राखी सावंत एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राखी सावंत मुंबई में अपने करियर को बनाने के लिए अपने घर में चोरी करके भागी थी. राखी सावंत को फिल्म ‘जोरू का गुलाम’, ‘ जिस देस में गंगा रहता है’, ‘ये रास्ते’ जैसी फिल्मो में अपना करियर बनाने का मौका मिला था. फिर साल 2005 में आया ‘परदेसिया’ गाने से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली.