ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी कर फंसे राकेश टिकैत अब दे रहे सफाई

Rakesh Tikait statement on Pandits
Rakesh Tikait statement on Pandits

नई दिल्ली: किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का वायरल बयान पूरे दिन चर्चाओं में रहा। ब्राह्मण समाज के लोगों ने बैठक कर इसकी निंदा की और बोले कि भाकियू केवल एक जाति-बिरादरी का संगठन नहीं है। यह सर्वसमाज के किसानों का संगठन है। उधर, राकेश टिकैत ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब न निकाला जाए।

Rakesh Tikait statement on Pandits
Rakesh Tikait statement on Pandits

ब्राह्मण समाज की बैठक क्षेत्र के अध्यक्ष ओम दत्त शर्मा के निवास स्थान रोहाना में हुई। बैठक में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एक सभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के ब्राह्मण समाज के प्रति दिए गए बयान को नफरत फैलाने वाला बताया। वक्ताओं ने कहा कि राकेश टिकैत को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय किसान यूनियन केवल एक जाति-बिरादरी का संगठन नहीं है।

Rakesh Tikait statement on Pandits
Rakesh Tikait statement on Pandits

आपको बता दे सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत का वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है, वीडियो में भाकीयू नेता राकेश टिकैत ब्राह्मणो का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आरहे है इस वायरल वायरल वीडियो के बाद भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब न निकाला जाए। कहने का आशय केवल इतना था कि मंदिरों के पुजारी व विभिन्न ट्रस्ट गुरुद्वारों की भांति आंदोलन में अपने बैनर के साथ लंगर की सेवा प्रदान करें। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर या अन्यथा न लिया जाए। वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश न किया जाए। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा आंदोलन सभी का है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *