नई दिल्ली। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में अपने सतर पर तरह तरह के एलान कर रहे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को अब हरियाणा की राष्ट्रीय सर्वखाप ने कड़ी नशीहत दी है। खाप के प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने कहा की अगर भावुक होने से लोगो का समर्थन मिल गया तो टिकैत अपने दायरे से बाहर न निकले। इन्हे वही बात बोलनी चाहिए , जो सयुंक्त मोर्चा कहे। अपनी तरफ से कुछ भी कहना बांध करे।

शनिवार को बहादुरगढ़ में
शनिवार को बहादुरगढ़ में आंदोलन के बीच पहुंचे सूबे समैण गठवाला खाप महासचिव अशोक मालिक और अन्य खाप प्रतिनिधियों ने बातचीत में कहा की राजनीती दाल हो या किसान नेता सभी को चाहिए की इससे किसानो का आंदोलन ही रहने दे। कोई राजनीती दाल इसके अंदर घुसने की कोशिश न करे।

आंदोलन में शामिल संगठनों
आंदोलन में शामिल संगठनों के नेता भी किसान ही बन रहे राजनेता बनने की कोशिश न करे। खाप प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा की फसल को नस्ट करने और दूध को 100 रूपए लीटर से संवादित बाते फिजूल है।