हद में रहें टिकैत, समर्थन का मतलब अकेले चलना नहीं- राष्ट्रीय सर्वखाप

नई दिल्ली। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में अपने सतर पर तरह तरह के एलान कर रहे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को अब हरियाणा की राष्ट्रीय सर्वखाप ने कड़ी नशीहत दी है। खाप के प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने कहा की अगर भावुक होने से लोगो का समर्थन मिल गया तो टिकैत अपने दायरे से बाहर न निकले। इन्हे वही बात बोलनी चाहिए , जो सयुंक्त मोर्चा कहे। अपनी तरफ से कुछ भी कहना बांध करे।

rakesh tiket
rakesh tiket

शनिवार को बहादुरगढ़ में

शनिवार को बहादुरगढ़ में आंदोलन के बीच पहुंचे सूबे समैण गठवाला खाप महासचिव अशोक मालिक और अन्य खाप प्रतिनिधियों ने बातचीत में कहा की राजनीती दाल हो या किसान नेता सभी को चाहिए की इससे किसानो का आंदोलन ही रहने दे। कोई राजनीती दाल इसके अंदर घुसने की कोशिश न करे।

rakesh tiket
rakesh tiket

आंदोलन में शामिल संगठनों

आंदोलन में शामिल संगठनों के नेता भी किसान ही बन रहे राजनेता बनने की कोशिश न करे। खाप प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा की फसल को नस्ट करने और दूध को 100 रूपए लीटर से संवादित बाते फिजूल है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *