रेलवे ने निकालीं डेढ़ लाख भर्तियां, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RojgarKiRail

railway vacancy 2020
railway vacancy 2020

नई दिल्ली : भारतीय रेल अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के माध्यम से तीन चरणों में मेगा भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है, जो 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा। लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किये जाने वाले इस भर्ती अभियान में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने की तैयारी जोरों पर है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन-

आरआरबी ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी की है और इसके लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जायेगा। सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क व सैनिटाइज़र का अनिवार्य उपयोग, पालियों की संख्या में कटौती करके प्रतिदिन केवल दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना आदि सुनिश्चित किया गया है।

आरआरबी द्वारा ये सुविधाएँ-

आरआरबी द्वारा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि जहां तक ​​संभव हो उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य में समायोजित किया जाए ताकि वे रात भर यात्रा करके अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को उनके गृह राज्यों में समायोजित किया गया है। हालांकि, उम्मीदवारों के क्षेत्रवार विषम वितरण पर विचार किया जाए, तो अंतर-राज्य आवागमन अपरिहार्य होंगे। रेलवे जहां भी आवश्यक है और संभव है, उम्मीदवारों की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष परीक्षा ट्रेनों का परिचालन करेगा। संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से यह भी अनुरोध किया गया है कि आरआरबी को स्थानीय प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो, ताकि सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित हो सके और सुरक्षित तरीके से सीबीटी का संचालन किया जा सके।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #rojgarmail-

पीयूष गोयल (रेल मंत्री) -भारतीय रेल द्वारा देश भर में 1.4 लाख रिक्तियों के लिये मेगा भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये भर्ती परीक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा और COVID से बचाव के लिये सभी प्रोटोकॉल एवं दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। #RojgarKiRail

 

धवल नखवा (Social media user) – कांग्रेस के दौर में पैसे की कमी से लेकर मोदी सरकार के तहत लाखों की नौकरी देने तक रेलवे ने एक लंबा सफर तय किया है#RojgarKiRail

विकास अग्रवाल (Social media user)- मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और #RojgarKiRail केवल माननीय पीएम श्री के दूरदर्शी नेतृत्व में सुशासन का एक उदाहरण है नरेंद्र मोदी जी ।

 

अंकिता सूद – (Social media user) – श्री पियूष गोयल जी लगातार विभिन्न प्रयासों द्वारा हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं मेगा भर्ती अभियान उनमें से एक है।#RojgarKiRail

विवेक मिश्रा (Social media user)- भारतीय रेलवे की परीक्षाओं के बाद जब कार्यरत कर्मचारियों के अनुभवों को युवाओं के जोश का साथ मिलेगा तो देश और भी तेजी से आगे बढ़ेगा। ये रेलवे भर्तियां सिर्फ युवाओं को रोजगार ही नहीं देंगी बल्कि देश को भी तेजी से आगे ले जाने का काम करेंगी।#RojgarKiRail

https://twitter.com/PrayagrajWale/status/1339532589338566656?s=20

 

कुंवर अजय प्रताप सिंह (Social media user) – रेलवे का भर्ती अभियान युवाओं के लिये एक सुनहरा अवसर है, इसमे चयनित हो कर वह ना सिर्फ रेलवे को अपनी सेवायें प्रदान करेंगे, बल्कि अपने लिये एक उजले भविष्य का निर्माण भी करेंगे। #RojgarKiRail

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *