बिहार की जेलों में की गई छापेमारी, बरामद की गयीं ये खतरनाक चीजें

Raid operations in Bihar jails
Raid operations in Bihar jails

नई दिल्ली: बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनने के बाद कई जेलों में आज छापेमारी चल रही है. बाढ़, हाजीपुर और सीवान जेल में छापेमारी हुई. बाढ़ मंडल उपकारागार में छापेमारी के दौरान तंबाकू, खैनी समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

पटना जिले के बाढ़ मंडल उपकारा में तड़के जिला प्रशासन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. सुबह करीब साढ़े चार बजे एसडीएम सुमित कुमार की अगुवाई मे बाढ़, अथमलगोला, पंडारक समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस ने जेल में छापेमारी शुरू कर दी. जवानों ने जेल के विभिन्न वार्डों के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली।

Raid operations in Bihar jails
Raid operations in Bihar jails

जेल में मचा हड़कंप

प्रशासन की इस छापेमारी से जेल में कैदियों की नींद खुली. छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. हालांकि इस छापेमारी मे पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिला. इसमें खैनी-तंबाकू के अलावा सब्जी काटने वाला चाकू और लोहे की छड़ शामिल है. बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी वार्डों से खैनी-तंबाकू के अलावा सब्जी काटने वाला चाकू और लोहे की कुछ छड़ बरामद हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *