जनता के वोटों से सुरक्षित होने के बाद भी, घर से बेघर हुए सिंगर राहुल वैद्य

Rahul vaidya out of bigboss
Rahul vaidya out of bigboss

नई दिल्ली : सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बाॅस में एक बार फिर सीन पलट गया है. बता दें की वीकेंड का वार में सलमान खान ने राहुल वैद्य को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल राहुल वैद्य का शो के प्रति कम इंटरेस्ट होने से सलमान उनसे बेहद नाराज दिखे. जिसकी वजह से उन्होने राहुल से यह तक कह दिया कि अगर आपको यही करना था तो बिग बाॅस में नही आना चाहिए था, और बिग बास से मुख्य दरवाजे को खोलने के लिए कहा।

Rahul vaidya out of bigboss
Rahul vaidya out of bigboss

खुद शो छोड़ने का फैसला लिया

राहुल वैद्य को कम वोटों की वजह से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है. बल्कि राहुल ने खुद ही ये फैसला लिया है. उन्होंने खुद ही इतने अहम पड़ाव पर आकर शो को छोड़ने का फैसला लिया. जिसकी वजह बताते हुए राहुल ने कहा की वे होम सिक महसूस कर रहे है. अपने परिवार को बहुत ज्यादा मिस कर रहें हैं. बता दें की उन्हें घर में इतना ज्यादा अकेलापन महसूस हो रहा था कि वो शो में भी आगे तक नही बनें रहना चाहते।

Rahul vaidya out of bigboss
Rahul vaidya out of bigboss

घर में नहीं था कोई खास दोस्त-

राहुल ने कहा कि घर में कोई भी उनका खास दोस्त नहीं बन पाया है. या कोई ऐसा यार नहीं मिला जिसके साथ वे अपने दिल की बात कर सकें. और इसी वजह से वो घर में रहकर खुद को काफी लम्बे समय से बहुत अकेला महसुस कर रहें थे।

Rahul vaidya out of bigboss
Rahul vaidya out of bigboss

सलमान और मेकर्स से मांगी माफी-

राहुल ने इस कदम के लिए सलमान खान और मेकर्स से माफी भी मांगी. जिसमें उन्होंने बार-बार यही कहा कि वे अपने फैन्स का दिल तोड़ रहे हैं, लेकिन इस समय वो घर में भी नही रुकना चाहते. जिसके बाद सलमान खान ने भी हैरान कर देने वाली बात कही, सलमान ने कहा कि राहुल को कम वोट्स नहीं मिले हैं. बल्कि वे तो इस हफ्ते सेफ होने वाले थे।

Rahul vaidya out of bigboss
Rahul vaidya out of bigboss

लेकिन क्योंकि राहुल ने खेल के प्रति कम इंटरेस्ट दिखाया, जिसपर सलमान बेहद नाराज थे. इस वजह से सलमान के कहने पर ही बाहर जाने का द्वार खोल दिया गया और राहुल वैद्य को बेघर कर दिया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *