बिग बॉस में फिर होगी राहुल वैद्य की एंट्री, देना होगा सलमान के तीखे सवालों का जवाब

rahul vaidya big boss entry
rahul vaidya big boss entry

दिल्ली: बिग बॉस के घर में आए दिन नए बदलाव देखने को मिलते हैं, बिते दिनों एक्स-कंटेस्टेंट राखी सावंत के साथ एव‍िक्टेड कंटेस्टेंट्स की दोबारा एंट्री हुई थी, जिसमें निक्की तंबोली और अली गोनी  घर में वापस आए थे. और अब अपनी मर्जी से शो को छोड़ने वाले राहुल वैद्य की फिर से घर में एंट्री होने जा रही है।

rahul vaidya big boss entry
rahul vaidya big boss entry

रविवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में राहुल वैद्य की घर में एंट्री देखने को मिलेगी. लेकिन बिग बॉस के घर में फिर से आना राहुल के लिए इतना आसान नहीं होगा. उससे पहले राहुल को सलमान खान के तीखे सवालों का सामना करना होगा. कटघरे में खड़े होकर राहुल सलमान खान के सभी सवालों का जवाब देंगे।

rahul vaidya big boss entry
rahul vaidya big boss entry

कटघरे में देना होगा जवाब-

बता दें की कटघरे में खड़े राहुल पर सलमान ने  जानबूझकर शो से वॉकआउट करने का आरोप लगाया है, और उनके इस कदम को महज एक नाटक बताया है. इस दौरान सलमान ने राहुल को मैंटली वीक भी बताया, जिसपर राहुल ने कहा  कि अगर परिवार को मिस करना मैंटली वीक होता है तो वह हैं. हालाकी राहुल ने बार-बार यही कहा कि वह अपने माता-पिता को काफी मिस कर रहे थे और उनसे मिलना चाहता थे।

 

rahul vaidya big boss entry
rahul vaidya big boss entry

घरवालो ने किया फेवर-

सलमान खान ने राहुल के घर में वापस आने को लेकर सभी घरवालों का फैसला पूछा जिसमें कश्मीरा शाह के अलावा सभी घरवालो ने राहुल के फेवर में वोट किया. बता दें कि राहुल के वापस आने से उनके फैंस बेहद खुश हैं. और अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की राहुल फिर से केसा गेम परफॉर्म करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *