नई दिल्ली : देश में जारी किसान आंदोलन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स. पंजाबी एक्टर्स के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने जलवे बिखेर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपना पक्ष रखा है ।

प्रियंका चोपड़ा ने दिलजीत दोसांझ का किसानों को लेकर एक ट्वीट रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था, “बात प्यार की करो, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता. हिंदू,सिख, मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध. सब एक दूसरे के भार हैं. इसलिए ही भारत दुनिया में सबसे अलग है. क्योंकि यहां पर सब प्यार के साथ रहते हैं. यहां पर हर धर्म का सत्कार किया जाता है.”

प्रियंका ने दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं. उनके डर को दूर करने की जरूरत है. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है. एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संकट का जल्द हल निकले।

आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ किसानों का समर्थन करने के लिए सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे. यहां पर पहुंचकर उन्होंने कहा था कि ”मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मुद्दों को न भटकाया जाए. यहां किसान के अलावा और कोई बात नहीं हो रही है. किसान जो भी चाहते हैं सरकार उनकी मांगो को मान ले और गलत अफवाह न फैलाया जाए”