अब कांग्रेस के विधायक बोले, भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे

Prashant Bairava on Corona Vaccine
Prashant Bairava on Corona Vaccine

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस के विधायक प्रशांत बैरवा ने वैक्सीन को भाजपा का बताते हुए इसे लगवाने से इनकार किया है, विधायक बैरवा ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन को लेकर भाजपा नेताओं पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया कि कोरोना वायरस को लेकर जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें हटाया जाना चाहिए, इन पाबंदियों के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताते हुए नहीं लगवाने का ऐलान किया था। यह भी पढ़ें-  US कैपिटल बिल्डिंग में घुसी ट्रंप समर्थकों की भीड़, एक की मौत

Prashant Bairava on Corona Vaccine
Prashant Bairava on Corona Vaccine

राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक प्रशांत बैरवा ने मंगलवार को यह ऐलान किया कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की वैक्सीन है टोंक के विधायक प्रशांत बैरवा ने आरोप लगाया कि बीजेपी वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला।

Prashant Bairava on Corona Vaccine
Prashant Bairava on Corona Vaccine

उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन का स्वागत करते हुए ट्वीट कर इसे देश की उपलब्धि बताया है। वैक्सीन बनाने के लिए देश के विज्ञानियों और शोधकर्ताओं को बधाई दी है और कहा है कि आजादी के बाद हमने विज्ञान के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया है। राजस्थान सरकार वैक्सीन लगवाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश के सात जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है, जो सफल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *