मुंबई के क्लब में रेड, सुरेश रैना, गुरु रंधावा समेत 34 लोग गिरफ्तार

Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34
Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34

नई दिल्ली : मुंबई में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे कई लोगों पर एक्शन हुआ है, मुंबई के ड्रैगन फ्लाई पब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों में कई सेलेब्रिटी भी शामिल हैं, जानकारी के मुताबिक जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे. हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में बेल मिल गई. इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था, मुंबई में एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में ये पार्टी चल रही थी, जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया. इन सभी के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है. सुरेश रैना और रंधावा उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें इस क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था.

Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34
Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34

कोरोना नियम तोड़ने के हैं आरोप-

मुंबई में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं, और नाइट कर्फ्यू के बाद बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है, इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया. वहाँ 34 लोग मौजूद थे, पार्टी में 19 लोग दिल्ली से आए थे अन्य लोग पंजाब और दक्षिण मुंबई के रहने वाले थे. इनमें से ज्यादातर ने शराब पी रखी थी.

Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34
Police Raid in Club; Suresh Raina guru randhawa including 34

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए. मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है. सुरेश रैना समेत इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 के तहत केस दर्ज किया है.

मुंबई में लॉकडाउन के नियम जारी-

मुंबई में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं, इसके तहत रात में 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, सुजैन खान (ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ) वहां मौजूद थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया एक बड़ा गायक छापे के दौरान पीछे के गेट से फरार हो गया. इसमें बादशाह का नाम सामने आ रहा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *