नई दिल्ली: कोरोना (Corona) पर प्रहार के लिए मोदी सरकार टीकाकरण (Vaccine) की तैयारियों में जुटी है. टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले ड्राई रन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एक्टिव मोड में हैं. वो राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में आ गए हैं. पीएम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा सोमवार को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।ये भी पढ़े – महाराष्ट्र के जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि दश में जल्द ही कोरोना (Corona) वैक्सीन (Vaccine) का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। भारत ने दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को अनुमति दे दी है। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स , स्वास्थ्य पेशेवरों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना और अर्धसैनिक बल के कर्मियों क अलावा सैनिटरी वर्करों को दिया जाएगा। ये भी पढ़े –कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड

आपको बता दें कि देश में कोरोना (Corona) के टीकाकरण की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था. इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन (Vaccine) का फिर से ड्राई रन हुआ।