नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अनजाने में एक रिकॉर्ड दे गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं, ये रिकॉर्ड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम था, लेकिन अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ये भी पढ़े – पाकिस्तान के कई अहम शहर देर रात अंधेरे में डूबे, सहमे लोग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के अकाउंट को 88.7 मिलियन यानी कि 8 करोड़ 87 लाख लोग फॉलो कर रहे थे, दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।ये भी पढ़े- Delhi: कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही ठगी, हो जायें सतर्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) पर आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट के जरिए अपने समर्थकों को भड़काया और उन्हें हिंसा के लिए उकसाया, ट्विटर ने कहा है कि उसे अंदेशा है कि राष्ट्रपति अपने अकाउंट का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए कर सकते हैं।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर दुनिया सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं।