नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए इस बार भी सरहद पर पहुंच गए हैं, इस बार पीएम मोदी जैसलमेर बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ दीपावली का पर्व मना रहे हैं, प्रधानमंत्री के साथ सीडीएमस बिपिन रावत,आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे और बीएसएफ से डीजी राकेश अस्थाना मौजूद हैं, जहां पर पीएम इस बार जवानों के बीच पहुंचे हैं वहां से भारत और पाकिस्तान की सीमा मिलती है और यहां पर बॉर्डर की निगहबानी बीएसएफ के हाथों में है, पिछले साल की अगर बात करें तो पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी और उनको मिठाइयां भी खिलाई थीं ।
- जवानों के साथ दीवाली मनाने बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी
- जैसलमेर की सरहद पर पीएम मोदी की दीवाली
- सीडीएस भी पीएम मोदी के साथ हैं मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पर देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई और सभी वीर सैनिकों और देशवासियों को दीवाली के अवसर पर बधाई दी साथ ही पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सरहद पर हों, आसमान पर हों ये फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियों और बेटे हर सुरक्षा बल, हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं आप हैं तो देश है. देश के ये त्यौहार है आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं और लोगोंवाल के इतिहास पर भी लोगों को संबोधित किया ।

पीएम ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुर के नेतृत्व और सेना के शौर्य की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई ने दिखाया कि भारत की संगठित सैन्य शक्ति के सामने कोई भी आ जाए, किसी भी सूरत में टिक नहीं पाएगा. आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए भारतवासी मजबूती से खड़े हैं. भारत आज सुरक्षित है, क्योंकि भारत के पास सुरक्षा करने लिए आप जैसे बेटे-बेटियां हैं. जब भी जरूरत पड़ी, भारत ने दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और राजनैतिक इच्छा भी है. आज भारत आतंकियों को घर में घुस कर मारता है. पीएम ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि आतंकवाद को लेकर भारत किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगा ।