नई दिल्ली: देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद स्थानीय कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.73 और डीजल 79.06 के भाव पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान की बात करे तो ताजा बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 99 रुपये और 91 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं।

रक्तदान करने वाले रिंकू शर्मा को खून के बदले पीठ में चाकू घोंपा
राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक
ज्ञात हो कि राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। राजस्थान ने पिछले महीने के अंतिम दिनों में पेट्रोल और डीजल पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था। इसके बावजूद वहां राज्य में वैट की दर 36 प्रतिशत और प्रति किलो लीटर 1500 रुपये के सड़क उपकर के चलते सबसे अधिक है।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 के पार
श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल रविवार को 102.07 रुपये और प्रीमियम ग्रेड डीजल 94.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। दिल्ली में प्रीमियम पेट्रोल 91.56 रुपये और प्रीमियम डीजल 82.35 रुपये के भाव पर है।

समझौते के बाद चीन तेजी से खाली कर रहा पैंगोंग त्सो का इलाका, हटाए सैकड़ों टैंक
मुंबई में भी पेट्रोल 1.80 रुपये और डीजल 1.88 रुपये हुआ महंगा
वहीं मुंबई में सामान्य पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 95.21 और 86.04 और प्रीमियम उत्पादों की दरें क्रमश: 97.99 और 89.27 रुपये लीटर हैं। देश में लगातार छठे दिन की बढ़ोतरी से पेट्रोल 1.80 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है।
सरकार अभी कम नही करेगी कीमतें
बता दें कि पिछले हफ्ते संसद में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 61 डालर प्रति बैरल तक चला गया है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है।
Noida में बम मिलने से हड़कंप || Phase-3 Police Station क्षेत्र का मामला || मिले पटाखों के खोके