नई दिल्ली: एक देश के लिए सबसे जरूरी यही होता है कि उसकी जनता अपने देश के साथ हो, पर अगर जनता ही देश के विरुध हो तो? एक नए सर्वे में पता चला की, पाकिस्तान के हर पांच में से चार व्यक्ति यह मानते है कि देश गलत दिशा में जा रहा है. सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई, यह सर्वे रिसर्च कंपनी आइपीएसओएस ने की है। न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि केवल 23 फीसद लोगों का मानना है कि देश सही दिशा की ओर बढ़ रहा है। 77 फीसद लोग इसके उलट मानते हैं। 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 2020 के बीच किए गए सर्वेक्षण में देश भर के 1,000 से अधिक लोग शामिल हुए।
पिछले साल, चौथी तिमाही में 21 फीसदी लोगों का मानना था कि देश सही रास्ते पर चल रहा है, जबकि 79 फीसदी लोगों की राय इससे उलट थी। इस साल, 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी मौजूदा वित्तीय स्थिति कमजोर है, 13 प्रतिशत ने इसे मजबूत बताया और 51 प्रतिशत ने कहा कि यह न तो मजबूत है और न ही कमजोर है।
