दिल्ली सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत का मुद्दा कई महीनों तक गरमाया, और इसपर जमकर कुछ लोगों ने राजनीती भी की. सुशांत के लिए इंसाफ को लेकर लगातार आवाज उठती रही है. और एक बार फिर से यही आवाज सोशल मिडिया पर उठ रही है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म ट्विटर पर #Oath4SSR ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि इस पर सबसे पहला ट्वीट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया, जिसमें उन्होने लिखा कि “मैं न्याय के लिए लड़ने की प्रतिज्ञा करती हूँ, जब तक की हम पूरी सच्चाई नहीं जान पाते. भगवन हमें सही रास्ता दिखाए #Oath4SSR
I pledge to fight for justice until we know the whole truth. May God guide us and show us the way. 🙏 #Oath4SSR pic.twitter.com/mpkSh3jns7
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 14, 2020
जिसके बाद इस ट्रेंड की शुरुआत हो गयी और लोगों ने इसको ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करना शुरू कर दिया।
It has been 6 months we lost Sushant.
Still why his Justice is far away from him?@PMOIndia
We want to know who killed Sushant pic.twitter.com/GFxSlPo4rl— Manny Sushant ✨❤ (@Justice4SRajput) December 14, 2020
सुशांत केस को लगभग 6 महीने बीत चुके है. लेकिन अभी तक भी सुशांत के लिए इन्साफ की गुहार लगाने वालों को कोई जवाब नहीं मिल पाया है, और इसी वजह से SSR के समर्थक बार बार सोशल मिडिया पर उनके लिए आवाज़ उठाते है।
We are proud to be SSRian's @itsSSR
We are proud to be a fan of a gem like you !
Justice for Sushant#Oath4SSR pic.twitter.com/zrRL1J6aKi— Avantica || warrior for SSR🦋✨💫 (@Avantica10) December 14, 2020
#Oath4SSR पर सुशांत के फैन्स लगातार ट्वीट कर रहें हैं. बता दे की सुशांत की बहन श्वेता हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है, और वह सुशांत से जुड़ी बातें उनके फैन्स के साथ शेयर भी करती रहतीं है।