सुशांत के लिए फिर उठी आवाज़, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #Oath4SSR

#Oath4SSR update
#Oath4SSR update

दिल्ली सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत का मुद्दा कई महीनों तक गरमाया, और इसपर जमकर कुछ लोगों ने राजनीती भी की. सुशांत के लिए इंसाफ को लेकर लगातार आवाज उठती रही है. और एक बार फिर से यही आवाज सोशल मिडिया पर उठ रही है. हाल ही में  सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म ट्विटर पर #Oath4SSR ट्रेंड कर रहा है।

#Oath4SSR update
#Oath4SSR update

बता दें कि इस पर सबसे पहला ट्वीट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने  किया, जिसमें उन्होने लिखा कि “मैं न्याय के लिए लड़ने की प्रतिज्ञा करती हूँ, जब तक की हम पूरी सच्चाई नहीं जान पाते. भगवन हमें सही रास्ता दिखाए  #Oath4SSR

जिसके बाद इस ट्रेंड की शुरुआत हो गयी और लोगों ने इसको ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करना शुरू कर दिया।

सुशांत केस को लगभग 6 महीने बीत चुके है. लेकिन अभी तक भी सुशांत के लिए इन्साफ की गुहार लगाने वालों को कोई जवाब नहीं मिल पाया है, और इसी वजह से SSR के समर्थक बार बार सोशल मिडिया पर उनके लिए आवाज़ उठाते है।

#Oath4SSR पर सुशांत के फैन्स  लगातार ट्वीट कर  रहें  हैं. बता दे की सुशांत की बहन श्वेता हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है, और वह सुशांत से जुड़ी बातें उनके फैन्स के साथ शेयर भी करती रहतीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *