ब्लैक और व्हाइट फंगस के बीच अब येलो फंगस की दस्तक, दोनों से ज्यादा खतरनाक

rajasthan news
rajasthan news

नई दिल्लीः yellow fungus -कोरोना संकट के बीच पहले से ही ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस ने देश को चिंता में डाल रखा है, लेकिन इस बीच अब येलो फंगस भी सामने आया है. येलो फंगस का यह मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है. गाजियाबाद के ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीपी त्यागी का दावा है कि ब्लैक और व्हाइट फंगस के मुकाबले येलो फंगस कहीं ज्यादा खतरनाक है।

देश में कम हो रही है कोरोना की संक्रमण दर, जिलेवार स्थिति जानिए

yellow fungus की दस्तक

डॉक्टर बीपी के मुताबिक, व्हाइट फंगस जहां लोगों के लंग को इफेक्ट करता है वही ब्लैक फंगस ब्रेन को अफेक्ट करता है. लेकिन yellow fungus इन दोनों से खतरनाक है और आज से पहले किसी भी इंसान में इस तरह का फंगस नहीं पाया गया है. हालांकि कुछ जानवरों में इस तरह का फंगस मिला है.वही जिस मरीज में येलो फंगस होने का दावा किया जा रहा है उस मरीज के पुत्र के मुताबिक उनके पिता 2 महीने से कोविड-19 है।

Report : कोरोना भी नहीं रोक पा रहा उभरती नई महाशक्ति भारत को

क्या है लक्षण ?

उन्होंने बताया कि येलो फंगस की लक्षण नाक बहना और सिरदर्द जैसे ही हैं, लेकिन यह फंगस घाव को भरने नहीं देता है. और इसी वजह से यह ज्यादा खतरनाक कहा जाता है. डॉक्टर बीपी ने बताया- मेरे पास एक मरीज आया, जिसको तीन फंगस मिले हैं. उसमें एक ब्लैक फंगस है एक व्हाइट फंगस है और एक येलो फंगस है. येलो फंगस में अपनी लाइफ में पहली बार देख रहा हूं. मेरा 30 साल का करियर है।