नई दिल्लीः एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके नन्हे सहज़ादे तैमूर दोनों ही काफी चर्चा में बने रहते है. प्रेग्नेंसी में भी करीना अपने काम पर पूरा फोकस रखती हैं. और इसके साथ ही करीना अपने बेटे तैमूर का भी काफी ख्याल रखती है. तैमूर की पॉपुलैरिटी से तो हर कोई वाकिफ है।

हर कोई तैमूर की क्यूट हरकतें देखने को बेताब रहता है. अब एक्ट्रेस नोरा फतेही ने तो तैमूर से शादी करने की इच्छा भी जाहिर कर दी है।

दरअसल, करीना कपूर के शो What Women Want 3 में नोरा फतेही गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. यहां करीना कपूर बताती हैं कि उन्हें और सैफ को नोरा के डांस मूव्स बहुत पसंद हैं. इसके रिप्लाई में नोरा मैरिज प्रपोजल रख देती हैं. नोरा कहती हैं- मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे, तो हम मेरे और तैमूर की सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं।

इसके रिप्लाई में करीना कहती हैं- वो अभी 4 साल का है. इसमें अभी बहुत समय लगेगा. तो नोरा हंसते हुए कहती हैं कि कोई नहीं, मैं इंतजार कर लूंगी. बता दें कि तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं, तब से उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं।

वहीं करीना की बात करें तो वो फिर से माँ बनने जा रहीं हैं, उन्होंने अगस्त महीने में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी. प्रेग्नेंसी में भी करीना ने अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी।