कमिश्नरेट प्रणाली लागु होने से गौतमबुद्ध नगर में हुए 50% कम अपराध :आलोक सिंह

Noida Police News
Noida Police News

नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू कमिश्नरेट प्रणाली के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले वर्ष के सापेक्ष इस साल लूट व वाहन चोरी की घटनाओं में 50 फीसद की कमी आई। 184 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए। कोरोना महामारी को लेकर लागू लाॅकडाउन के दौरान रोजाना 1500 फोन काल पुलिस ने जरूरतमंदों के सुने। कमिश्नरेट के अंतर्गत बदमाशों की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई। बुधवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्धनगर-

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर गौतमबुद्धनगर में इस वर्ष जनवरी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया। आलोक सिंह को बतौर पहले पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को उन्होंने इस वर्ष के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस ने जो कार्य किए हैं, वह महज ट्रेलर था। 2021 में पूरी मेहनत व लगन से कुछ ऐसे कार्य किए जाएंगे, जिसका संदेश दूरगामी होगा।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने वाला ब्लैकमेलर पकड़ा गया

2021 में हमारे पास गौतमबुद्ध नगर की जनता के लिए यह तोहफा है

  1. 40 फीसद पुलिस बल बढ़ाया जाएगा
  2. रोड सेफ्टी सेल का गठन होगा
  3. जिलेवासियों को 11 नए थाने व दो चौकी मिलेगी
  4. जिले की सबसे महत्वपूर्ण सेफ सिटी परियोजना के तहत 1600 कैमरे लगेंगे
  5. 600 घर व 200 बैरक पुलिसकर्मियों को मिलेंगे
  6. जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों के लिए आश्रय सेंटर बनेगा
  7. महिला सुरक्षा संबंधी एप बनेगा
  8. जिला पुलिस की कमांडो टीम बनेगी
  9. आत्महत्या रोकने के लिए हेल्पलाइन होगी जारी

आंकड़े पिछले साल के मुताबिक इस साल 50 फीसदी कम हुए हैं साथ ही आगे और कम करने की मंशा रहेगी।

2019 2020
मुठभेड़ 184 81
गिरफ्तार 150 244
हत्या 88 72
जानलेवा हमला 142 94
फिरौती के लिए अपहरण 02 02
डकैती 03 01
दुष्कर्म 89 35
लूट 161 64
स्नेचिंग 571 398
वाहन चोरी/ अन्य चोरी 2215 1160

नोट: इसकी जानकारी परिसंवाद नामक कार्यक्रम से खुद पुलिस आयुक्त ने दिया है।

Noida Police News
Noida Police News

आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त बताते हैं की गौतमबुद्धगनर में जब भी कोई घटना होती है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई कर पर्दाफाश करना एकमात्र लक्ष्य रहता है। हर बड़ी घटना का पर्दाफाश हुआ है। आने वाले वर्ष में और सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।  खाकी न दिन देखती है, न रात। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। इस वर्ष किए कार्यों के मुकाबले आने वाले वर्ष में और बेहतर कार्य करने का प्रयास होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *