नोएडा में दौड़ेगी अब पॉड टैक्सी, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

noida-ncr-pod-taxi-will-run-in-uttar-pradeshs-gautam-budh-nagar-district-know-its-merits
noida-ncr-pod-taxi-will-run-in-uttar-pradeshs-gautam-budh-nagar-district-know-its-merits

नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा सिटी में फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी मैटरिनो चलाई जा सकती हैं। यमुना प्राधिकरण जल्द ही इसकी व्यावहारिकता रिपोर्ट दिल्ली-मुंबई रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से तैयार कराएगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी दी जाएगी। बता दें कि जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन सभी दर्जनभर शहरों से जोड़ने की योजना है। खासकर दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से। इससे लाखों लोगों को सफर आसान होगा।

noida-ncr-pod-taxi-will-run-in-uttar-pradeshs-gautam-budh-nagar-district-know-its-merits-jagran-special
noida-ncr-pod-taxi-will-run-in-uttar-pradeshs-gautam-budh-nagar-district-know-its-merits-

जानिए इसकी खासियत

5.5 किमी लंबा होगा रूट।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी जाएगी मेट्रो कनेक्टिविटी।
25 से घटाकर छह स्टेशन रखने का फैसला, ऐसा एयरपोर्ट के लिए एक्सप्रेस मेट्रो की जरूरत को देखते हुए किया गया।
50 करोड़ रुपये के करीब है पाड की प्रति किमी लागत
4 से 6 लोग एक पाड में एक साथ बैठ सकते हैं।
100 किमी प्रतिघंटा होगी इसकी अधिकतम रफ्तार

दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक इलाके में रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत

आवाजाही के लिए एक अच्छा विकल्प

एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के मध्य पड़ने वाले औद्योगिक सेक्टर, मेडिकल डिवाइस पार्क में काम करने वालों को होगी आसानी। फिल्म सिटी घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी एयरपोर्ट तक आवाजाही के लिए मिलेगा अच्छा विकल्प।

2023 तक एयरपोर्ट, फिल्मसिटी और बुलेट ट्रेन आ जाएंगे गौतमबुद्ध नगर

जानिए पॉड टैक्सी के बारे में

इसका वजन 820 किलो है और इसमें 500 किलो तक वजन एक साथ ले जाने की क्षमता होगी। इसे संकरी गलियों, मॉल, होटल, ऑफिस व हॉस्पिटल के गेट के सामने से ट्रैक बनाकर चलाया जा सकता है। इसकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे होगी। यह बैटरी से चलने वाली छोटी कार जैसी टैक्सी है, जो एलिवेटेड रोड पर रबर के टायर से बिना ड्राइवर के चलती है। छह सीटर टैक्सी में कोई भी बैठकर जा सकता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह पहला कंप्यूटर ऑपरेटेड वाहन होगा, जिसमें पैसेंजर के टिकट खरीदते ही कंप्यूटर पॉड टैक्सी को संकेत देगा और टैक्सी स्टेशन पर आपका इंतजार करेगी। जब टैक्सी स्टेशन पर रहेगी, तब तक यह रिचार्ज होती रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *