ग्रेटर नोएडा के छात्रों के लिए खुशखबरी, दसवीं के परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड करेगा प्रमोट
नोएडा : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (की हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हजारों परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तर्ज पर अगली कक्षा में प्रमोट कर सकता है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से छमाही और प्रीबोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद की वेबसाइट पर मांगा है। यह सूचना मंगलवार शाम तक अनिवार्य रूप से दे चुके हैं। ऐसे में इस संबंध में निर्णय जल्द होने के आसार हैं।
Covid19 : तीसरी लहर को लेकर एम्स निदेशक ने दी चेतावनी, बच्चों का रखें ख्याल
वेबसाइट पर अपलोड होंगे अंक
बोर्ड परीक्षाएं संचालित करने में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों की छमाही और वार्षिक परीक्षा (प्री-बोर्ड) के विषयवार अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहले सभी जिलों को मंगलवार शाम तक अंक अपलोड करने के लिए कहा था। मंगलवार को प्रदेश स्तरीय बैठक कर दो दिन का समय और दिया गया है, अब सभी प्रधानाचार्य को 20 मई तक अंक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
अंकों के आधार पर होंगे प्रमोट
हाई स्कूल के छात्रों को अंक के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा, हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इंटर के परीक्षार्थी के लिए अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में हाई स्कूल के 22,210 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्यो को अंक अपलोड करने का कार्य सौंपा गया है।