नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा आवागमन के लिए अब सूरजपुर, परी चौक. गौर सिटी चौक जाना जरूरी नहीं होगा, नोएडा (Noida) प्राधिकरण ने सेक्टर-146, 147 से एलजी चौक को सीधे जोड़ने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, इससे परियोजना से दोनों शहरों के निवासियों को आवागमन के लिए नई कनेक्टिविटी (Connectivity) मिलेगी, साथ ही दो मिनट में सेक्टर-146, 147 से एलजी चौक तक पहुंचा जा सकेगा, पहले यह दूरी आधा घंटे से अधिक में तय होती थी, इसके लिए 15 किलोमीटर का चक्कर भी लगाना पड़ता था।

नई कनेक्टिविटी (Connectivity) को लेकर रविवार नोएडा (Noida) प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा ने सेक्टर-146,147 में प्रस्तावित लिंक रोड का निरीक्षण किया, यहां की परियोजनाओं की पूरी जानकारी ली संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी लिए, इस दौरान मौके पर नोएडा प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी, वर्क सर्किल-10 वरिष्ठ प्रबंधक एसपी सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे, एलजी चौक से सेक्टर-146,147 तब बनने वाली 1200 मीटर लंबी सड़क की चौड़ाई 60 मीटर होगी, एप्रोच रोड की चौड़ाई 45 मीटर की होगी, चार लेन की सड़क पर दो जाने व दो आने के लिए मार्ग बनेंगे, एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सर्विस लेन के पहले 45 मीटर चौड़ी सड़क के ऊपर से एप्रेच रोड के जरिए नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, यहां दो स्लिप रोड बनेगी, एक स्लिप रोड सेक्टर-147 को जाएगी, जबकि दूसरी 146 को जाएगी, इसके बनने के बाद नोएडा- ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच डीएससी से एक बेहतर विकल्प सीधे एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने का मिल जाएगा, इस सड़क के बीच में 209 मीटर लंबा एक पुल हरनंदी पर बनाया जाएगा।