नोएडा : गैंगस्टर निजाम की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। कानून के शिकंजे में आरोपित के काले कारनामे कैद हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि दादरी में जीटी रोड स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा बनवाया जा रहा है। निजाम ने उस मदरसे के निर्माण के लिए अपनी काली कमाई से एक करोड़ की धनराशि दान में दी थी। पुलिस की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।

मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है। एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह मामले की जांच कर रहे है। गैंगस्टर एक्ट का आरोपित निजाम अभी फरार चल रहा है। उसके बेटों पर 25 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। एसटीएफ व जिला पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं।
बदमाशों की एक अरब से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त
सुंदर भाटी गिरोह की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी गई है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अब तक कुख्यात बदमाशों की एक अरब से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है। बदमाशों ने अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए कारोबारियों का सहारा लिया हुआ था। ट्रांसपोर्टर सतवीर बंसल व कारोबारी निजाम पर पुलिस का चाबुक चला है। यह लोग सुंदर भाटी के सहयोग से अपना कारोबार आगे बढ़ा रहे थे। निजाम की बीते दिनों दादरी में 25 करोड़ व नोएडा में करीब दस करोड़ की संपत्ति जब्त हुई थी। जांच में परत दर परत पर्दाफाश हो रहा है कि निजाम ने दादरी में कई जगह अवैध कब्जा किया हुआ है।
आरोपियों की हो रही है तलाश-
कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा बनने व निजाम द्वारा उसमें एक करोड़ की धनराशि दान करने की बात प्रकाश में आई है। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।