नई दिल्ली : नीतीश कुमार आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ और कौन कौन मंत्री शपथे लेंगे ये अबतक साफ नहीं हो पाया है. बीजेपी अपने कोटे से डिप्टी सीएम किसे बनाएगी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से बीजेपी विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद का नाम आगे चल रहा है ।

नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुन जाने के बाद उनके एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. बिहार में नयी सरकार का शपथग्रहण सोमवार को शाम साढ़े चार बजे होगा. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने रविवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं , नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के साथ अब सबकी निगाहें इस ओर है कि किस किस को मंत्री पद मिलने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं ।
बिहार विधानसभा चुनाव में रोमांचक मुकाबले में राजग गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुईं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा को 74 सीटें, जदयू को 43, हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिली हैं ।