नई दिल्ली : दोस्तों के साथ पार्टी करने से पहले आपको अपने राज्य की गाइडलाइन्स पर नज़र रखनी होगी. कोरोना के चलते हर राज्य ने अपने यहां सख्ती बढ़ाई है साल 2020 का आज आखिरी दिन है. ये पूरा साल कोरोना के संकट में बीत गया लेकिन अब जब आज आखिरी दिन है तो वैक्सीन की उम्मीद बंधी है. अक्सर लोग साल के आखिरी दिन जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना का संकट बरकरार है.

दिल्ली में नाईट कर्फ्यू-
राजधानी दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी रहेगी.
इन राज्यों में भी लगा नाईट कर्फ्यू-
केरल सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह की गैदरिंग पर पाबंदी लगाई है. सभी जश्न को रात दस बजे तक खत्म करने का आदेश दिया है. ओडिशा में 31 दिसंबर, 1 जनवरी को किसी होटल, रेस्तरां, पब या क्लब में नए साल के जश्न पर रोक लगी दी गई है.
बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी तरह के डीजे इवेंट पर बैन है. शहर के बड़े फ्लाइओवर्स को रात को बंद किया जाएगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं है. किसी होटल या पब में जाने के लिए बुकिंग कूपन दिखाना जरूरी है.