ओखला फेस-2 इलाके में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर

new-delhi-city-fire-broke-out-in-sanjay-colony-okhla-phase-ii-area-delhi
new-delhi-city-fire-broke-out-in-sanjay-colony-okhla-phase-ii-area-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार को सुबह लगी। तब से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक होगी।

new-delhi-city-fire-broke-out-in-sanjay-colony-okhla-phase-ii-area-delhi
new-delhi-city-fire-broke-out-in-sanjay-colony-okhla-phase-ii-area-delhi

केजरीवाल सरकार का निर्देश- Delhi Police नहीं कर पाएगी DTC बसों का इस्तेमाल

झुग्गियों में लगी आग

बताया जा रहा है कि आग संजय कॉलोनी में स्थित झुग्गियों और एक गोदाम में लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की ज्यादा गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, संजय कॉलोनी में कपड़ों के कतरन का एक गोदाम है। आग इसी में पहले लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें झुग्गियों तक जा पहुंची।

सुबह तड़के लगी आग

रविवार सुबह आग लगने के कारण लोग झुग्गियों में सोये हुए। जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। झुग्गियों में फंसे करीब 40 लोगों को निकाला गया। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। अभी प्रशासन का पूरा ध्यान आग बुझाने पर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *