नई दिल्ली : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पिछले दिनों स्ट्रीमफेस्ट (Streamfest)ऑफर की घोषणा की थी, जिसके तहत यूजर्स वीकेंड में फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि यह ऑफर आज यानि 5 दिसंबर से शुरू हो गया है। यानि अगर आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आज आप Netflix पर मुफ्त में एक्सक्लूसिव शो, सीरीज और मूवी का मजा ले सकेंगे। आइए जानते हैं कि यह स्ट्रीमफेस्ट (Streamfest) ऑफर कब तक और कैसे प्राप्त होगा?

नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग कंपनी 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन करने जा रही है. नेटफ्लिक्स इस स्ट्रीमफेस्ट (Netflix Stream Fest) के जरिए उन लोगों को भी अपने प्लेटाफॉर्म पर कंटेंट एक्सेस करने का मौका देगा, जिनके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है. इसका मतलब है कि 5 और 6 दिसंबर को आप बिल्कुल मुफ्त में नेटफ्लिक्स का कंटेंट देख सकते हैं ।

फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा यूजर्स को 48 घंटों के लिए उपलब्ध होगी लेकिन फ्री स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स केवल एसडी कंटेंट ही देख सकेंगे, यानि इसमें एचडी या फुल एचडी कंटेंट की सुविधा नहीं मिलेगी और ऐप में जाकर यूजर्स 5 दिसंबर से 6 दिसबंर 2020 तक फ्री Netflix का मजा ले सकते हैं ।

दरअसल, कंपनी इस स्ट्रीमफेस्ट के जरिए भारत जैसे बड़े बाजार में नये ग्राहकों को जोड़ना चाहती है. भारतीय बाजार में नेटफ्लिक्स को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़्नी हॉटस्टॉर और Zee5 के साथ MX Player प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा मिलती है. ऐसे में अब यह कंपनी अपने यूजर बेस बढ़ाने के लिए स्ट्रीमफेस्ट का सहारा ले रही है ।