क्यों घट रही है एवरेस्ट की ऊंचाई? चीन और नेपाल बताएंगे एवरेस्ट का राज

nepal everest bank
nepal everest bank

नई दिल्ली : नेपाल और चीन एक साथ माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई जल्द बताने वाले हैं. नेपाल की मीडिया ने गुरुवार को यह खबर प्रकाशित की है कि चीन के गृह मंत्री नेपाल आ रहे हैं. ऐसे में दोनों देश मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत की सही ऊंचाई की घोषणा करेंगे. नेपाल सरकार ने विवादों के बीच इस बात की घोषणा की थी कि वह माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से नापेगा क्योंकि साल 2015 में आए भूकंप और अन्य वजहों से उसकी ऊंचाई में अंतर आ चुका होगा.

nepal everest bank
nepal everest bank

‘द राइजिंग नेपाल’ अखबार के मुताबिक साल 1954 में सर्वे ऑफ इंडिया ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापी थी. जब बताया गया था कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक साल 1975 में चीन के सर्वेयर ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को 8848.13 मीटर बताया था. इस साल मई में चीन ने एक नया खुलासा करके दुनिया को चौंका दिया था.

4 मीटर कम हुआ एवरेस्ट-

इस साल मई में चीन की सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से नाप ली. इसके लिए चीन का एक सर्वेक्षण दल तिब्बत के रास्ते माउंट एवरेस्ट पर गया था. चीन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है. यानी पहले से ज्ञात ऊंचाई से करीब 4 मीटर कम. चीन का मानना था कि नेपाल ने सही से ऊंचाई नहीं नापी है.

द काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने लिखा है कि बुधवार को नेपाल के मंत्रियों की बैठक हुई है. जिसमें माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की घोषणा करने को लेकर फैसला लिया गया है. नेपाल की भूमि प्रबंधन, कॉपरेटिव और गरीबी उन्मूलन मंत्री पद्मा कुमारी अरयाल ने इस बैठक के बाद कहा कि हम माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की घोषणा आधिकारिक तौर पर करना चाहते हैं. यह पहली बार है जब हमारी सरकार ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत की ऊंचाई मापी है.

नेपाल और चीन करेंगे एवरेस्ट को लेकर घोषणा-

चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगी ने रविवार को माईरिपब्लिका अखबार से कहा था नेपाल औऱ चीन मिलकर माउंट एवरेस्ट के ऊंचाई की घोषणा करने वाले हैं. द काठमांडू पोस्ट ने लिखा है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगी के 29 नवंबर को होने वाले नेपाल दौरे के समय ही माउंट एवरेस्ट के ऊंचाई की घोषणा होगी या उसके बाद.

चीन ने माउंट एवरेस्ट पर 5300 मीटर और 5800 मीटर की ऊंचाई पर 5G इंटरनेट नेटवर्क स्थापित किया है. एवरेस्ट पर तीन 5G नेटवर्क वाले स्टेशन बनाए गए हैं. तीसरा स्टेशन 6500 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. यह काम चाइना मोबाइल और हुवेई कंपनी ने मिलकर किया है. चीन का दावा है कि अब एवरेस्ट पर प्रति सेकंड 1 जीबी का इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *