नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ की नई इंस्टाग्राम फोटो ने लाेगाें काे हैरत में डाल दिया है. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत संग एक फोटो शेयर की है. जिसमें नेहा का बेबी बंप दिख रहा है. इस पाेस्ट नें अफवाहों को काफ़ी हवा दे दी है की शादी के 2 महीनें भी पूरे नहीं हुए और अब नेहा का इतनी जल्दी गर्भवती हाेना सबकाे हैरत में डाल रहा है. नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस खुशी और शॉक्ड दोनों ही नजर आ रहे हैं।

नेहा कक्कड़ नें दो महीने पहले यानी शादी 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंध कर सभी को सरप्राइज किया था. रोहनप्रीत संग शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें भी इंटरनेट पर चर्चा में रहीं. फाेटाे में जहां नेहा एक डेनिम डूंगरी पहने हुए क्यूट लग रही हैं, वहीं पति रोहनप्रीत सिंह उनके पेट को सहलाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने हैशटैग के साथ फोटो को कैप्शन दिया, #KhyaalRakhyaKar।

जैसे ही नेहा कक्कड़ ने फोटो पोस्ट की, अभिनेता जय भानुशाली, करिश्मा तन्ना, ऐली इवराम और कनिका मान सहित अन्य ने बधाई संदेश पोस्ट किए। नेहा के बड़े भाई टोनी कक्कड़ ने भी एक प्यारा सा कमेंट पोस्ट किया, “मैं मामा बन जाउंगा”।

सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाईयां
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं मामा बन जाऊंगा. रोहनप्रीत ने कमेंट में लिखा- “अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा.” नेहा की पति रोहनप्रीत संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट वायरल है. बता दें कि नेहा ने कपिल के शो में राेहन संग अपनें प्यार का खुलासा किया था. नेहा नें बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हुआ. और अक्टूबर महीने में शादी कर ली।