क्या सच में नेहा कक्क़ड प्रेग्नेंट हैं? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

Neha Kakkar’s pregnancy rumours
Neha Kakkar’s pregnancy rumours

नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ की नई इंस्टाग्राम फोटो ने लाेगाें काे हैरत में डाल दिया है. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत संग एक फोटो शेयर की है. जिसमें नेहा का बेबी बंप दिख रहा है. इस पाेस्ट नें अफवाहों को काफ़ी हवा दे दी है की शादी के 2 महीनें भी पूरे नहीं हुए और अब नेहा का इतनी जल्दी गर्भवती हाेना सबकाे हैरत में डाल रहा है. नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस खुशी और शॉक्ड दोनों ही नजर आ रहे हैं।

Neha kakkar posted her pregnancy picture
Neha kakkar posted her pregnancy picture

नेहा कक्कड़ नें दो महीने पहले यानी शादी 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंध कर सभी को सरप्राइज किया था. रोहनप्रीत संग शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें भी इंटरनेट पर चर्चा में रहीं. फाेटाे में जहां नेहा एक डेनिम डूंगरी पहने हुए क्यूट लग रही हैं, वहीं पति रोहनप्रीत सिंह उनके पेट को सहलाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने हैशटैग के साथ फोटो को कैप्शन दिया, #KhyaalRakhyaKar।

नेहा और रोहनप्रीत
Neha Kakkar’s pregnancy rumours

जैसे ही नेहा कक्कड़ ने फोटो पोस्ट की, अभिनेता जय भानुशाली, करिश्मा तन्ना, ऐली इवराम और कनिका मान सहित अन्य ने बधाई संदेश पोस्ट किए। नेहा के बड़े भाई टोनी कक्कड़ ने भी एक प्यारा सा कमेंट पोस्ट किया, “मैं मामा बन जाउंगा”।

नेहा और रोहनप्रीत सिंह
Neha kakkar posted her pregnancy picture

सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाईयां

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं मामा बन जाऊंगा. रोहनप्रीत ने कमेंट में लिखा- “अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा.”  नेहा की पति रोहनप्रीत संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट वायरल है. बता दें कि नेहा ने कपिल के शो में राेहन संग अपनें प्यार का खुलासा किया था. नेहा नें बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हुआ. और अक्टूबर महीने में शादी कर ली।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *