NCP Chief: शरद पवार के घर जारी विपक्षी दलों की बैठक,कहा “यह तीसरे मोर्चे की बैठक नहीं”

sharad-pawar
sharad-pawar

नई दिल्ली: NCP Chief  शरद पवार के घर विपक्षी दलों की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक मेंTMC नेता यशवंत सिन्हा, गीतकार जावेद अख्तर, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं. वहीं CPI सांसद बिनॉय विश्वम भी इस बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार के घर पहुंचे। बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा, ”यह सबसे अधिक नफरत वाली सरकार के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक वाम ताकतों का एक मंच है ऐसी सरकार जो विफल रही है। देश को बदलाव की जरूरत है, लोग बदलाव के लिए तैयार हैं.” ।

sharad pawar meeting
sharad pawar meeting

“दिन में सपने देखने से किसी को नहीं रोका जा सकता”: BJP सांसद मिनाक्षी लेखी

इस बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा, ”ऐसी बैठकें वो नेता आयोजित करते हैं जिन्हें जनता ने बार-बार खारिज कर दिया है। इसमें कुछ नया नहीं है। कुछ कंपनियां हैं जो चुनावों से लाभ कमाती हैं। वे स्पष्ट रूप से हर दूसरे नेता को अगले PM के रूप में पेश करने की कोशिश करेंगे। दिन में सपने देखने से किसी को नहीं रोका जा सकता” ।

NCP के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा ?

इससे पहले NCP के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने साफ कहा था कि पूरे देश में सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम शरद पवार शुरू कर रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल हो रही है। साथ ही तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधी भी शामिल होंगे। RJD के प्रतिनिधी शामिल होंगे । इन सब पार्टियों का नाम लेकर नवाब मलिक ने स्पष्ट कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करने का काम शरद पवार शुरू कर चुके हैं।

ani house meeting sharad pawar
ani house meeting sharad pawar

यह भी पढ़ें- LUCKNOW: BJP 2022 का चुनावी मंथन, मंत्रियों को साझा करनी होगी अपनी परफॉरमेंस रिपोर्ट कॉर्ड

संजय राउत का जवाब ?

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘किसने कहा यह विपक्षी पार्टियों की बैठक है? किसने कहा की थर्ड फ्रंट या फोर्थ फ्रंट बन रहा है? इसमें शिवसेना नहीं है, समाजवादी पार्टी नहीं है, बहुजन समाज पार्टी नहीं है, चंद्रबाबू नायडू नहीं हैं, के. चंद्रशेखर राव नहीं हैं। फिर यह विपक्षी पार्टियों की बैठक कहां से हो गई? शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं। कई मामलों में लोग उनसे राय लेने के लिए मिलते रहते हैं। वो चाहे राजनीतिक मामले हों या देश की अर्थव्यवस्था, को ऑपरेटिव सेक्टर, कृषि से जुड़ा कोई मामला हो। और यह य़शवंत सिन्हा द्वारा 2018 में बनाया गया ‘राष्ट्र मंच’ नाम के संगठन की बैठक है।