नई दिल्ली : कृषि कानून विरोधी आंदोलन की पूरी हकीकत जाने बिना इसकी आड़ में दुष्प्रचार करने वाले विदेशी हस्तियों को सरकार ने आड़े हाथों लिया है। मशहूर पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण मामलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने वाली ग्रेटा थनबर्ग जैसी कुछ हस्तियों की तरफ से किसान मामले को उठाने पर विदेश मंत्रालय ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया जताई है। मंत्रालय ने कहा कि विवादास्पद मुद्दे में कूदने से पहले उसकी सच्चाई जानने की कोशिश करनी चाहिए। सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग चलाने का लालच बेहद जिम्मेदाराना व्यवहार है।

विदेशी हस्तियों ने की टिप्पणी-
ज्ञात हो कि दिल्ली और आसपास चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है। कृषि कानूनों को लेकर पॉप स्टार रिहाना, पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग, पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने टिप्पणी की है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। पॉप स्टार रिहाना ने अपने ट्विटर पर किसान आंदोलन पर लिखा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? वहीं पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग ने कहा था कि हम भारत में किसानों के प्रदर्शन में एकजुटता से खड़े हैं।
रिहाना के ट्वीट के बाद अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन और करण जौहर ने इंडियाटुगेदर हैशटैग के साथ केंद्र सरकार का समर्थन किया है। साथ ही विदेशी हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देने को प्रोपेगेंडा बताया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार किसानों की समस्या का समाधान कर रही है।
भारत में दिखी एकजुटता-
रिहाना के ट्वीट के बाद कई हस्तियों ने केंद्र सरकार का समर्थन किया है। साथ ही विदेशी हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देने को प्रोपेगेंडा बताया है। देखिये हस्तियों ने ट्वीट कर क्या कहा-
सचिन तेंदुलकर
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
अक्षय कुमार
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
लता मंगेशकर
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
विराट कोहली
Let us all stay united in this hour of disagreements. Farmers are an integral part of our country and I'm sure an amicable solution will be found between all parties to bring about peace and move forward together. #IndiaTogether
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2021
अजय देवगन
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021