हिन्दू महासभा ने शुरू की नाथूराम गोडसे के नाम पर लाइब्रेरी

Nathuram godse library
Nathuram godse library

नई दिल्ली: अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ग्वालियर में एक लाइब्रेरी की शुरुआत की. इस लाइब्रेरी यानी ज्ञानशाला का नाम महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे के नाम पर रखा गया है. इस लाइब्रेरी का नाम नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला रखा गया है हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि लाइब्रेरी के जरिए युवा पीढ़ी देश के बंटवारे के विभिन्न पहलुओं के बारे में जान पाएगी. इसके जरिए वह देश के अन्य नेताओं को बारे में भी समझ पाएगी। ये भी पढ़े –यदि नहीं है आपके पास आधार कार्ड, तो नहीं लगेगा कोरोना का टीका

Nathuram godse library
Nathuram godse library

हिन्दू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में गोडसे कार्यशाला शुरू की है. यहां पहले दिन हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोडसे सहित वीर सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और संघ से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की तस्वीर की पूजा-अर्चना की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए, हिन्दू महासभा यहां अभी भी हर साल गोडसे का बलिदान दिवस और जन्मदिवस मनाती है. अब उसने गोडसे ज्ञानशाला ही शुरू कर दी है. हिंदू महासभा के डॉ जयवीर ने बताया कि युवा पीढ़ी को ये जानना चाहिए कि राष्ट्र को बचाने के लिये गोड़से के साथ-साथ सभी देशभक्तों ने किस प्रकार प्रतिकार किया है. इस ज्ञानशाला में हिन्दू महासभा गोडसे की जीवनी से जुड़े प्रसंग लोगों को बताएगी।ये भी पढ़े –नशे में बॅालीवुड: दीया मिर्जा के Manager से 200Kg गांजा बरामद, NCB ने किया गिरफ्तार

Nathuram godse library
Nathuram godse library

हिन्दू महासभा के अनुसार वह लोगों को वीर सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, राणा प्रताप के कदमों पर लोगों को चलने के लिए प्रेरित करेगी. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।ये भी पढ़े –भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, सबसे लंबे हवाई मार्ग North Pole पर भरी उड़ान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *