दिल्ली: किसान आंदोलन को आज 19 दिन हो गया है वहीं पर किसानों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है. किसानों के साथ पूरा विपक्ष खड़ा है तो यह आंदोलन भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार और किसान बिल के पक्ष में भी बड़ी फ़ौज खड़ी है. आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे ही लड़ाई देखने को मिल सकती है.
सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर सुबह होते ही सबसे पहले सरकार विरोधी पक्ष ने #नरेंद्र_तोमर_इस्तीफा_दो ट्रेंड करना शुरू किया कुछ ही देर में यह ट्रेंड टॉप पर पहुँच गया.
सबसे पहले ट्वीटर यूजर ‘जाट जंक्शन’ ने लिखा- “किसान अपने अधिकारों के लिए सर्दी में सड़क पर बैठी है जबकि मोदी सरकार उनकी सुन नहीं रही है.”
https://twitter.com/jatt_junction/status/1338331788402311170?s=20
आगे कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अंकिता लिखती हैं “अन्याय के खिलाफ खड़े होना ही लोकतंत्र है, किसान आतंकवादी नहीं है.”
https://twitter.com/Ankita__INC/status/1338396816828612609?s=20
दोपहर होते ही मामला पलट गया और ट्वीटर पर ट्रेंड होने लगा #धन्यवाद_नरेंद्र_तोमर,
ट्वीटर यूजर अजय प्रताप सिंह लिखते हैं “किसानों की आड़ में देश को गुमराह करने वालो को कामयाब नही होने देंगे सभी लिखेगे #धन्यवाद_नरेंद्र_तोमर”
किसानों की आड़ में देश को गुमराह करने वालो को कामयाब नही होने देंगे सभी लिखेगे#धन्यवाद_नरेंद्र_तोमर
— कुंवर अजयप्रताप सिंह 🇮🇳 (@iSengarAjayy) December 14, 2020
वहीं मध्य प्रदेश के भाजपा सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा भी मोदी जी और नरेंद्र तोमर को धन्यवाद देने में पीछे नहीं रहे.
#धन्यवाद_मोदीजी#धन्यवाद_नरेंद्र_तोमर pic.twitter.com/ypp21TBb9h
— हितानंद Hitanand (@HitanandSharma) December 14, 2020
कांग्रेस की अंकिता का जवाब देते हुए हुए भाजपा की अंकिता लिखती हैं “असली किसान मोदी जी के साथ हैं.
https://twitter.com/indiaAnkita/status/1338391775539412992?s=20
गुजरात से आशा नकुम लिखती हैं “ये खबर है गुजरात के जामनगर से जहां किसानो को अजवाइन का 5200/20kg दुगना दाम मिल रहा है और यह किसान ख़ुशी ख़ुशी अरब देशों में अजवाइन की एक्सपोर्ट कर रहे है।”
ये खबर है गुजरात के जामनगर से जहां किसानो को अजवाइन का 5200/20kg दुगना दाम मिल रहा है और यह किसान ख़ुशी ख़ुशी अरब देशों में अजवाइन की निकास कर रहे है।@nstomar @PoonambenMaadam @rcfalduofficial https://t.co/1SfrZId0dc
— Asha Nakum🇮🇳 (@AshaNakumBJP) December 14, 2020