नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से एक अजब गजब घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया है… यहां एक लड़की एक लड़के के बजाय चार लड़कों के साथ घर से भाग गई. इतना ही नहीं वो तो ये भी नहीं जानती थी कि वो किसके साथ अपना जीवन बिताना चाहती है. आपको ये किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लग रही होगी लेकिन ये सच्ची घटना है जब ये मामला सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
Alligator Turtle Video : कछुए और मगरमच्छ की अनोखी दोस्ती का वीडियो हुआ Viral…

जानिए क्या है मामला-
उत्तर प्रदेश के कोतवाली टांडा में पांच दिन पहले एक लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गई. लड़कों ने उस लड़की को छिपाने के लिए रिश्तेदारों के घर में पनाह ली लेकिन यूपी पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से पांचों को पकड़ लिया. जब पुलिस उनको गांव में वापिस लाई गई तो लड़की के परिजनों ने उन आरोपी लड़कों पर केस करने की बात कही… लेकिन उस वक्त पंचायत ने लड़की की शादी को लेकर प्रस्ताव रखा…और जब पंचायत ने मामले को सुलझान के लिए शादी का प्रस्ताव रखा तो चारों लड़कों ने शादी करने से मना कर दिया। यहां तक की जब लड़की से शादी के लिए बात की तो वो यह तय नहीं कर पा रही थी कि वो उन चारों में से किसे अपना पार्टनर बनाए।
अजीबोगरीब मामला 3 दिन पत्नी के साथ तो 3 दिन गर्लफ्रेंड के साथ रहेगा यह शख्स
लकी ड्रा से निकला शादी का हल
पंचायत ने जब लड़कों और लड़की के बयान सुने तो वो भी हैरान रह गए लेकिन फिर पंचों ने शादी को लेकर एक अहम फैसला लिया और एक अनोखा तरीका निकाला। जिससे शादी का फैसला हुआ .दरअसल पंचों ने लकी ड्रॉ की मदद से शादी कराने का फैसला लिया. सबसे पहले चारों लड़कों के नाम की पर्ची बनाई गई. उन सभी पर्चियों को एक कटोरी में डाला गया और फिर उन्होंने एक बच्चें को बुलाकर उससे पर्ची निकलवाई. उस पर्ची में जिस लड़के का नाम था उससे उस लड़की की शादी कर दी गई.