नई दिल्ली: भारतीय नेवी का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया, मिग-29 का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में एक पायलट को खोज निकाला गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है। भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी है। नौसेना ने बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान कल यानि 26 नवंबर 2020 को लगभग 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट मिल गया है और दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है। इसके लिए वायु और सतह इकाइयों को लगा दिया गया है। नौसेना के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है।

नेवी के मुताबिक, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस विमान को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. विमान के दूसरे पायलट को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. समुद्री इलाके में हवा और पानी पर ऑपरेशन चलाकर पायलट की तलाश की जा रही है।

मिग-29 विमान देश में इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए इन्हें उड़ता ताबूत भी कहा जाता है। पिछले एक साल में देश में कई मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।