नई दिल्ली : दिल्ली की ठंड में पूरी रात किसान डटे रहे. आज किसानों का तीसरा दिन है, इसके साथ ही देश के कई नेता भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं.
किसानों के समर्थन में मायावती-
यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमों मायावती प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आ गईं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से सम्बन्धित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और आन्दोलित भी हैं.

इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर. आपको बता दें इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव भी किसानों के समर्थन में आ चुके हैं
सिंघु बॉर्डर पर डटे रहे किसान-
गृह मंत्री अमित शाह के कहने के बावजूद भी कुछ किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर जमे हुए हैं, उनका कहना है की हमारी जब तक बात जब तक नहीं मानी जाती हम यहां से नहीं जायेंगे आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. इसके साथ ही दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भी उत्तर प्रदेश से आए किसान बैठे हैं.
रणनीति बनाएंगे किसान-
किसान अपने आगे की रणनीति को लेकर आज 11 बजे अपनी बैठक करने वाले हैं, जिसमें वो आगे अपने धरना प्रदर्शन को किस और ले जायेंगे इसकी चर्चा करेंगे.