नई दिल्लीः राजस्थान के नागौर जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. रिश्तों में अगर प्यार और विश्वास भरपूर हो तो वो अच्छे लगते है, लेकिन जब इसकी जगह नाराजगी और शक पनपने लगे तो रिश्ते बिखरने में वक्त नहीं लगता. बता दें की इसी शक और नाराजगी के चलते एक युवक ने अपनी मंगेतर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिरफिरा युवक अपनी मंगेतर पर बिना बात के शक किया करता था, और किसी बात को लेकर उससे नाराज था. इसी के चलते उसने मंगेतर को खेत मे मिलने के बहाने से बुलाया. फिर उसके गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया. जिसके बाद सिरफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया।

खेतों में काम करने वालों लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में की. इसके बाद जब युवती के घर वालों को बुलाया तो, उन्होंने शव लेने से ही इंकार कर दिया।

घटना से नाराज ग्रमीणों ने पुलिस के आगे विरोध जताया और पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को देकर अंतिम संस्कार कराया गया।
नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि पूरे मामले में युवक सुखबीर से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा. हालांकि युवक ने हत्या करना कबूला है. संबंधित मामले की एफआईआर जायल थाने में की गई।