मंगेतर के चरित्र पर करता था शक, मिलने के बहाने बुलाकर कुल्हाड़ी से काटा

man killed his fiance nagour rajasthan
man killed his fiance nagour rajasthan

नई दिल्लीः राजस्थान के नागौर जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. रिश्तों में अगर प्यार और विश्वास भरपूर हो तो वो अच्छे लगते है, लेकिन जब इसकी जगह नाराजगी और शक पनपने लगे तो रिश्ते बिखरने में वक्त नहीं लगता. बता दें की इसी शक और नाराजगी के चलते एक युवक ने अपनी मंगेतर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

man killed his fiance nagour rajasthan
man killed his fiance nagour rajasthan

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सि‍रफिरा युवक अपनी मंगेतर पर बिना बात के शक किया करता था, और किसी बात को लेकर उससे नाराज था. इसी के चलते उसने मंगेतर को खेत मे मिलने के बहाने से बुलाया. फिर उसके गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया. जिसके बाद सि‍रफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया।

man killed his fiance nagour rajasthan
man killed his fiance nagour rajasthan

खेतों में काम करने वालों लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में की. इसके बाद जब युवती के घर वालों को बुलाया तो, उन्होंने शव लेने से ही इंकार कर दिया।

man killed his fiance nagour rajasthan
man killed his fiance nagour rajasthan

घटना से नाराज ग्रमीणों ने पुलिस के आगे विरोध जताया और पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को देकर अंतिम संस्कार कराया गया।

नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि पूरे मामले में युवक सुखबीर से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा. हालांकि युवक ने हत्या करना कबूला है. संबंधित मामले की एफआईआर जायल थाने में की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *