नई दिल्लीः महाराष्ट्र उन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है, जिसमें देश के कुल सक्रिय COVID-19 मामलों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। गौरतलब है कि 25 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ, अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन लागू हो गया था। राज्य सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील करते हुए सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है।

विशेषकर दस साल छोटे बच्चों और बुजुर्गों-
सर्कुलर में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है. मुंबई में नए साल पर मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें- मथुरा आरएसएस कार्यालय पर पथराव। चाँद बाबू, सलमान समेत कई गिरफ्तार
यह एडवाइजरी-
- कोरोना महामारी को देखते हुए घर में रहकर ही नए साल का स्वागत करें और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
- भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी आदि पर न जाएं।
- 60 वर्ष से अधिक के लोगों को और बच्चों को घर से बाहर न जानें दें।
- अगर सार्वजनिक स्थानों पर जाना भी पड़े तो शारिरिक दूरी, मास्क और सैनिटाजर जैसे कोरोना नियमों का पालन करें।
- 31 दिसंबर को किसी भी प्रकार धार्मिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक समारोह का आयोजन करने से बचें।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा-
शराब पीकर गाड़ी चलायी तो होगा ब्लड टेस्ट, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई; वाहन में बैठे लोगों की भी खैर नहीं

यह भी देखें- Bihar Lockdown Extended : बिहार में एक बार फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन
इसका भी रखें ध्यान-
- आतिशबाजी का प्रयोग न करें।
- नए साल के पहले दिन बहुत से लोग भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर जाते हैं, इस वर्ष कोरोना के चलते ऐसे करने से बचें।
- सरकार द्वारा जारी इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
गौरतलब है कि राज्य में होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी दी गई है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।